जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय

Central University of Jammu

ITU
G20

विभाग के विषय में

जम्मू एवं कश्मीर राज्य के जम्मू अंचल की भाषाई संरचना एवं स्थानीय मांग को देखते हुए जम्मू केन्द्रीय विश्वविद्यालय में हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग की अगस्त 2015 में स्थापना हुई। इस विभाग को राष्ट्रभाषा हिन्दी और साहित्य के अध्ययन और शोध के साथ ही डोगरी और अन्य स्थानीय भाषाओं के अध्ययन का मुख्य केंद्र बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया। वर्तमान में विभाग माननीय कुलगुरु प्रो. संजीव जैन जी के दिशा निर्देशन में विकसोन्मुख है और नए आयामों को प्राप्त करने हेतु कटिबद्ध है। विभाग में एम. ए. एवं पीएच.डी. पाठ्यक्रम संचालित हैं। विभाग हिन्दी भाषा, साहित्य और अंतर-अनुशासनिक भारतीय भाषाओं एवं साहित्य के शिक्षण द्वारा भारतीय सभ्यता, संस्कृति, दर्शन तथा सामाजिक-राजनैतिक चुनौतियों से परिचित कराने के प्रति कटिबद्ध है। विभाग अद्यतन प्रविधियों का उपयोग करते हुए नवीन विषयों- रचनात्मक लेखन, पटकथा लेखन, पत्रकारिता, अनुवाद एवं प्रयोजनमूलक हिन्दी आदि रोजगारोन्मुखी शिक्षण के प्रति संकल्पबद्ध है। विभाग प्राचीन, मध्यकालीन, रीतिकालीन, आधुनिक साहित्य, विमर्श, भाषाविज्ञान, काव्यशास्त्र और तुलनात्मक अध्ययन आदि पर शोधकार्य के लिए प्रतिबद्ध है।

दृष्टिकोण एवं उद्देश्य

● हिन्दी भाषा और साहित्य के गहन अध्ययन के साथ ही विद्यार्थियों को साहित्य, व्याकरण, भाषा विज्ञान, अनुवाद, संरचना,रचनात्मक लेखन एवं अभिव्यक्ति कौशल में दक्ष करना। ● हिन्दी भाषा, साहित्य, भाषा विज्ञान और स्थानीय बोलियों में शोध को बढ़ावा देना। ● जम्मू क्षेत्र की विलुप्त हो रही भाषा, बोली तथा साहित्य को संरक्षित और संवर्धित करना। ● जम्मू-कश्मीर के साहित्य और संस्कृति का अध्ययन-अध्यापन। ● विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम के माध्यम से हिन्दी भाषा और साहित्य का ज्ञान कराना।